- Advertisement -
नई दिल्ली। हमारे लाइफस्टाइल (Lifestyle) के लिए प्लास्टिक (Plastic) कितना नुकसानदेह है यह बात तो हम बखूबी जानते है। इसलिए कई खोजकर्ता कुछ नए नए तरीके भी खोजते रहते हैं। जिससे कि खाना खाने के दौरान हम प्लास्टिक का इस्तेमाल न कर पाएं। ताजा मामले में हम एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अनाज से बना हुआ चम्मच बनाया है जिसे खाना खाने के बाद आपको फेंकना नही है बल्कि उसे भी खा जाना है। इस तरह से प्लास्टिक का उपयोग तो कम होगा ही साथ ही हम पर्यावरण (Environment) को साफ़ बनाने में भी कुछ योगदान दे पाएंगे।
हैदराबाद (Hyderabad) के नारायण पीसपति ने मोटे अनाज के आटे से खाने में इस्तेमाल होने वाला चम्मच बनाया है, जिसे खाना समाप्त करने के बाद खा सकते हैं। इसे खाने से सेहत को कोई नुकसान भी नहीं होगा। इसके अलावा ब्रिटेन के एक स्टार्ट-अप ने समुद्री शैवाल (see weed) से पानी का बरतन बनाया है। आमतौर पर हम कहीं जाते हैं तो पानी प्लास्टिक की बोतल में लेते हैं जो हमारे एनवायरनमेंट के लिए अच्छा नहीं है। ऐसे में अगर इस पानी के बर्तन का इस्तेमाल करेंगे तो लोगों को प्लास्टिक के बोतल से निजात मिल जाएगी। इसके अलावा आपकी सेहत (Health) को भी कोई नुक्सान (Harm) नहीं होगा।
- Advertisement -