- Advertisement -
नई दिल्ली। कभी-कभी हमारी जिंदगी में किस्मत (Destiny) हमारी ऐसे साथ दे जाती है जिसकी कम कल्पना भी कर सकते हैं। एक ऐसी ही अविश्वसनीय घटना घटी एक शख्स के साथ। इस शख्स ने मात्र 90 रुपए में फूलदान खरीदा था लेकिन उस फूलदान को बेचने पर शख्स को पूरे साढ़े चार करोड़ रुपए मिले।
मामला ब्रिटेन (Britain) का है जहां इन दिनों एक फूलदान सोशल मीडिया (Social media) पर छाया हुआ है। जब इस फूलदान को शख्स ने खरीदा था तो इसकी कीमत महज 90 रुपए थी। एक दिन शख्स ने इसे बेचने का फैसला किया और ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ईबे पर इसका विज्ञापन दे दिया। शख्स को इस फूलदान के लिए लोग अच्छे ऑफर दे रहे हैं। ऐसे में शख्स ने इसे बहुत ऊंची कीमत पर बेचने का फैसला किया। इस तरह से एक चीन (China) के शख्स ने सबसे ऊंची बोली लगाकर इसे 4 करोड़ 48 लाख रुपए में खरीद लिया। बता दें इस फूलदान को 18वीं सदी में इसे चीनी सम्राट कियानलोंग के लिए बनाया गया था। बताया जा रहा है कि यह फूलदान करीब 300 साल पुराना है।
- Advertisement -