- Advertisement -
नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लाता रहता है। कंपनी नए फीचर (New feature) देकर यूजर्स को अच्छे से अच्छी सुविधा देती है। इसी वजह से करीब 150 करोड़ लोग इसे यूज कर रहे हैं। कंपनी व्हाट्सऐप एक नया फीचर्स लाने जा रही है। इनमें से एक फीचर युवाओं में पॉप्युलर स्नैपचैट ऐप से प्रेरित होगा। इस फीचर का नाम सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मैसेजिंग (Self destructing messaging) है। इसके अलावा जल्द ही वॉट्सऐप में डार्क मोड और पहले से बेहतर म्यूटेड स्टेटस भी आने वाले हैं।
सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मैसेजिंग ऐसा फीचर है जिसके जरिए आपका भेजा हुआ मेसेज थोड़ी देर बाद गायब हो जाएगा। यह यूजर को 5 सेकेंड, 1 घंटा, 1 दिन, 7 दिन या 30 दिन में से किसी एक विकल्प को चुनने का ऑप्शन देगा। सिलेक्ट की गई सेटिंग के मुताबिक मैसेज गायब हो जाएगा। यह हाल ही में आए एंड्रॉइड बीटा वर्जन (Android beta version) में देखने को मिला है। अगर आप किसी का स्टेटस देखना नहीं चाहते तो वॉट्सऐप आपको किसी भी कॉन्टैक्ट के स्टेटस को म्यूट करने की सुविधा देता है। हालांकि फिर भी स्टेट्स फीड में वह आपको सबसे नीचे की तरफ दिखता रहता है। जल्द ही वॉट्सऐप इस फीचर को पहले से और बेहतर बनाने जा रहा है।
- Advertisement -