इस एक वजह से सुर्खियों में हैं पाकिस्तान की यह तेज गेंदबाज, देखें तस्वीरें
Update: Tuesday, January 1, 2019 @ 3:10 PM
नई दिल्ली। पकिस्तान की एक तेज गेंदबाज एक खास वजह से
इंटरनेट की दुनिया में छाई हुई हैं। इस खूबसूरत गेंदबाज का नाम है कायनात इम्तियाज। कायनात ने 18 साल की उम्र में अपना अंतरराष्ट्रीय
डेब्यू किया था।
26 साल की कायनात पाकिस्तान की तरफ से 8 वनडे और टी20 खेल चुकी हैं। कायनात ने 2018 की शुरुआत में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में वापसी की थी। इसके बाद से ही इंटरनेट की दुनिया में कायनात छा चुकी हैं।
कायनात एक तेज गेंदबाज होने के साथ-साथ अच्छी बैटिंग भी करती हैं। मौजूदा समय में कायनात सैफ सागा क्लब की महिला क्रिकेट टीम की वाईस कैप्टन हैं।
कायनात ने कई छोटे लेवल्स पर कप्तानी की है। इसके अलावा वह पढ़ाई में भी टॉपर हैं। कायनात 2017 वूमन वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम से खेल चुकी हैं।
कायनात भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को अपना आइडियल मानती हैं। उन्होंने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि ‘मैं उनसे इतनी प्रभावित हुई कि मैंने क्रिकेट को पेश के तौर पर चुन लिया। उन्हीं से इंस्पायर होकर कायनात ने तेज गेंदबाजी चुनी।