- Advertisement -
नई दिल्ली। कहते हैं कि भगवान (God) के चरणों में स्वर्ग है एक बार जो उनसे कोई मिल ले तो उसके सारे दुःख दूर हो जाते हैं। शायद यही वजह भी है कि हर कोई भगवान से मिलने की इच्छा रखता है। लेकिन कुछ लोग इसी पागलपन (Craziness) में अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। कुछ ऐसे ही मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जब एक शख्स ने भगवान से मिलने के लिए ऐसा कारनामा कर डाला जो आपको हैरत (Surprise) में डाल देगा।
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के गुंटूर जिले के गन्नावरम गांव में रहने वाले थातिरेड्डी लाची रेड्डी ने अपने खेती में एक समाधि (Tomb) बनाई थी। वो इस कब्र में समाधि लेकर ईश्वर तक पहुंचना चाहता था, लेकिन पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई एवं उसे ऐसा करने से रोक दिया। इस शख्स की उम्र 70 साल से ज्यादा है और उन्होंने अपनी समाधि के लिए 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा था। लेकिन, स्थानीय लोगों के मुताबिक़ उन्होंने यह कदम परिवार की परेशानियों को लेकर उठाया था। इससे पहले इस शख्स ने जिला कलेक्टर (Collector) को खत लिखकर खुद को दफन करने की इजाजत मांगी थी और अपनी जिंदगी को खत्म करने का फैसला लिया था। लेकिन जिलाधिकारी कार्यालय ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी जिससे उनकी इस इच्छा को पूरा होने से रोक लिया गया।
- Advertisement -