- Advertisement -
नई दिल्ली। हम मने से बहुत लोग चाहते हैं कि उनके पास कोई एक पावर (Power) या कला (Art) हो जिससे वह किसी भी तस्वीर (Picture) को देखने के बाद उसे बाहर ले आए। कुछ ऐसी ही कला एक शख्स के पास है जो पोस्टर में दिखने वाली किसी भी चीज को बाहर ले आने की पावर रखता है। दरअसल इस शख्स के पास 3डी पेंटिंग (3D Painting) की कला है।
मुंबई के रहने वाले आर्टिस्ट सुशांत सुशील रहाणे ने 3डी की दुनिया में अलग तरह की आर्ट डेवलप किया है। ये देश के सबसे छोटे 3डी आर्टिस्ट (Artist) हैं। 19 साल के सुशांत बताते हैं कि उन्होंने साल 2015 से 3डी पेंटिंग बनाने की शुरुआत की। मगर उन्हें 3डी आर्ट नहीं करनी थी, उनका मन तो रियलिस्टिक पेंटिंग में लगता था।
सुशांत ने इंटरनेट और किताबों का सहारा लेकर आर्ट सीखा है। सुशांत को इंटरनेट (Internet) और अन्य माध्यमों से 3डी आर्ट सीखने में केवल एक महीने का समय लगा। सुशांत अपनी ड्राइंग को एकदम असली दिखाने के लिए हाईलाइट्स, टेक्सचर और कलर टोन का भी पूरा ध्यान रखते हैं। सुशांत ने ड्राइंग को रियलिस्टिक दिखाने के लिए खुद से भी कई ट्रिक्स बनाए हैं।
- Advertisement -