- Advertisement -
लुधियाना। टेक्नोलॉजी (Technology) से जुड़े कई उदाहरण हमें इन दिनों देखने में आ जाते हैं ताजा मामले में हम आपको लुधियाना एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसने अपनी बाइक को पूरी तरह से कार में बदल दिया है। इस शख्स की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि बाइक को इस कदर बदला गया है कि इसे देख कर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है कि यह कभी बाइक थी।
India has got talent. Made in Ludhiana pic.twitter.com/wsYOI7VhHs
— Le desi mojito ? (@desimojito) October 31, 2019
ट्विटर पर यूजर @desimojito ने एक वीडियो शेयर (Video) किया है जिसमें देखा जा सकता है कि गाड़ी के आगे की तरफ दो सीटें हैं, जहां दो शख्स बैठे हैं। इस वीडियो को एक शख्स ने रिकॉर्ड किया, उसने आगे जाकर गाड़ी रुकवाकर कार जैसी बाइक चलाने वाले शख्स से पूछा तो उसने बताया कि उसने खुद इस गाड़ी को तैयार किया है। उसने ये भी बताया कि अभी इसमें और फीचर्स (Features) जुड़नी बाकी है। इस वीडियो (Video) को सोशल मीडिया (Social Media) पर बहुत पसंद किया जा रहा है।
- Advertisement -