- Advertisement -
नई दिल्ली। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) समेत इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप (England Badminton Championship) में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों ने ताईवान टीम के साथ प्रैक्टिस करने वाले जूनियर खिलाड़ी को कोरोनावायरस (coronavirus) से संक्रमित पाए जाने की खबर पर चिंता जताई है। यह खिलाड़ी बर्मिंघम में हुई ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप (All england championship) में मौजूद था। जहां ये दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद थे। खिलाड़ियों ने ट्विटर के माध्यम से इस खबर पर चिंता व्यक्त की है। कहा जा रहा है कि संक्रमित खिलाड़ी ने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के एरिना तक ताइवान टीम की बस में यात्रा भी की थी।
No way … really really shocked ? #coronavirus https://t.co/WypxAOudLi
— Saina Nehwal (@NSaina) March 20, 2020
जानकारी सामने आने के बाद से साइना समेत कई भारतीय खिलाड़ी डरे हुए हैं। साइना ने ट्वीट किया, यह सुनकर काफी हैरान हूं। वहीं, भारतीय डबल्स टीम की सदस्य अश्विनी पोनप्पा ने भी चिंता जताई। इसके अलावा पी.कश्यप, अजय जयराम ने भी रिपोर्ट पर हैरानी जताई है। बता दें, पीवी सिंधु आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Badminton Championship) खेलकर आईं थी। सिंधु इस मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में हार गई हैं। टूर्नामेंट से वापस आने के बाद उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट (Isolate) कर लिया है। पीवी सिंधु को आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप से हटने का विकल्प दिया गया था लेकिन उन्होंने खेलने का फैसला किया।
सरकार ने 11 मार्च को अप्रैल तक सारे वीजा रद्द कर दिए थे। अपने आदेशों में सरकार ने सभी भारतीयों को प्रभावित देशों से स्वदेश लौटने के लिए कहा गया था। इंग्लैंड कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है। क्यूंकि वे लोग पहले से वहां थे ऐसे में एक दिन और रुकने से खुद फर्क नहीं पड़ने वाला था। सायना नेहवाल, परुपल्ली कश्यप और बीसाई प्रणीत पहले दौर से बाहर हो चुके थे। लक्ष्य दूसरे दौर में हार गए जबकि सिंधु क्वार्टर फाइनल में हारीं।
- Advertisement -