- Advertisement -
वेलिंगटन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 5टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले के पहले कप्तान कोहली ने संकेत दिए हैं कि टीम में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चहेते खिलाड़ी नवनीत सैनी (Navneet Saini) को जगह दी जा सकती है।
पिछले तीन मैचों में टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया था ऐसे में माना जा रहा है नवनीत सैनी के बदले शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे (Shivam Dubey) को टीम से बाहर किया जा सकता है। चौथे मुकाबले में जहां न्यूजीलैंड की टीम मैच जीत कर सीरीज को 3-1 तक ले जाकर हार के बोझ को कुछ कम करना चाहेगी, वहीं टीम इंडिया के इरादे क्लीन स्वीप के रहेंगे। विराट के मुताबिक़, वे इस सीरीज को 5-0 से जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) जैसे खिलाड़ी बाहर बैठे हैं, जो एक मैच खेलने के हकदार हैं। हमारी कोशिश सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच जीतने की है।’ बता दें नवनीत सैनी को गौतम गंभीर ही खोज कर लाए थे इसके अलावा सैनी भी अपनी कामयाबी का श्रेय गौतम गंभीर को देते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन : केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
- Advertisement -