- Advertisement -
नई दिल्ली। अभी तक आपने दुनिया भर के पानों में बनारसी पान को पानों का राजा समझा होगा।लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आपकी सोच बदल जाएगी। दरअसल इस पान की खासियत यह है कि इस पान को खाने के बाद आदमी दो दिनों तक चार्ज रहता है। खासतौर पर शादीशुदा लोगों के लिए बनाए जाने वाले इस पान की कीमत 5000 हजार रुपए है। इस पान को देसी वियाग्रा के नाम से भी जाना जाता है।
औरंगाबाद के तारा पान सेंटर में 5000 रुपए में बिकने वाले इस पान को यहां कई अलग अलग फ्लेवर्स में बेचा जाता है। इस स्पेशल पान का नाम ‘कोहिनूर पान’ है।इसमें तमाम चीजों के अलावा कस्तूरी, केसर और एक ऐसा लिक्विड डाला जाता है, जो बंगाल से मंगाया जाता है। पिछले तीन दशकों से मोहम्मद सरफुद्दीन सिद्दीकी नामक शख्स इस पान को बनाते हैं। इस पान को खाने के बाद कपल बिस्तर ज्यादा समय बिताता है। मतलब, मोहब्बत का वक्त बढ़ जाता है। यह पान ग्राहकों डिब्बे में बंद करके दिया जाता है, जिसमें गुलाब की पखुंडियों के साथ एक इत्र की शीशी भी होती है।
यह दिलचस्प है: मोल्दोवा से नए स्टोर में स्टेरॉयड के बारे में विस्तार से पढ़ें स्टेरॉयड बाजार।
- Advertisement -