- Advertisement -
मुंबई। टीवी का फेमस शो बिग बॉस इस बार कुछ अलग करने की तैयारी में हैं। ये शो इस बार OTT पर शुरू किया जाएगा जो कि कुछ अलग फॉर्मेट के साथ आएगा। शो में काफी समय से सलमान खान ही होस्टिंग करते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस साल होस्ट बदलने वाला है।
शो को OTT पर सलमान खान (Salman Khan) नहीं बल्कि करण जौहर होस्ट करेंगे। करण जौहर (Karan Johar) ने इस शो को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जताई है। उन्होंने बताया ‘मेरी मां और मैं बिग बॉस के बहुत बड़े फैन हैं और एक दिन के लिए भी इसे मिस नहीं करते। व्यूअर के तौर पर यह मुझे अपने ढेर सारे ड्रामे से बहुत एंटरटेन करता है। मुझे शोज होस्ट करना पसंद है और अब बिग बॉस ओटीटी … यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी। बिग बॉस ओटीटी में बहुत सारा सेंसेशन और ड्रामा होगा। मुझे आशा है कि मैं दर्शकों और दोस्तों की उम्मीद पर खरा उतर पाऊंगा। कंटेस्टेंट्स के साथ वीकेंड का वार मेरे अपने स्टाइल में मजेदार होगा। बस इंतजार करें।’
करण जौहर बिग बॉस को ओटीटी के पहले छह हफ्ते तक होस्ट करेंगे। इसका प्रीमियर 8 अगस्त को डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर होगा। डिजिटल रिलीज के बाद शो को कलर्स चैनल पर लॉन्च किया जाएगा। यहां पर सलमान ही इसको होस्ट करेंगे। फिलहाल शो के कंटेस्टेंट्स के नाम पर चर्चा चल रही है। काफी लोगों के नाम सामने तो आए हैं लेकिन पुष्टि नहीं हो पाई है।
- Advertisement -