- Advertisement -
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मार्च 2015 में देश के संपन्न तबके से इस बात का आह्वान किया गया था कि वे अपनी रसोई गैस की सब्सिडी छोड़ दें। पीएम द्वारा कहा गया था कि अगर आम जनता द्वारा ऐसा किया जाता है तो सरकार को गरीबों को रसोई गैस देने में सहूलियत होगी और विकास कार्यों को भी तेज किया जा सकेगा। लेकिन पीएम द्वारा की गई ये बातें आज जमीन पर नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में अगर आप सिलेंडर के बढ़ते दाम से परेशान हो चुके हैं तो आप इस खबर के जरिए आप यह जान सकते हैं कि किस तरह आप अपनी छोड़ी हुई सबसिडी को वापस पा सकते हैं।
बता दें कि रसोई गैस की सब्सिडी छोड़ चुके या गलती से सब्सिडी न ले पाने वाले गैस उपभोक्ताओं को संबंधित गैस एजेंसी के कार्यालय में सब्सिडी वापस पाने के लिए एक आवेदन देना होगा। जिसके बाद इस आवेदन को एजेंसी संचालक द्वारा अपनी कंपनी के सेल्स ऑफिसर के पास भेजा जाएगा। इसके बाद यही सेल्स ऑफिसर ऑयल कंपनी के पोर्टल पर सब्सिडी पाने के लिए होने वाली प्रक्रिया को पूरी कर के वापस से आपकी सब्सिडी वापस से आपके खाते से जोड़ देगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बात का दावा किया जा रहा है कि पोर्टल पर यह प्रक्रिया शुरू होने के 15 दिन बाद से आपको वापस से सब्सिडी मिलने लगेगी।
- Advertisement -