- Advertisement -
नई दिल्ली। सुंदर लगना हर लड़की का सपना होता है और कुछ लडकियां () ऐसा करने के लिए कई पैसे भी खर्च करती हैं लेकिन जिस मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसमें एक महिला ने कार्टून (Cartoon) की तरह दिखने की इच्छा में 200 बार सर्जरी (surgery) करवाई और अब यह महिला पहले से बिलकुल अलग दिखती है आप उस महिला को देखने के बाद कुछ पल के लिए असमंजस में पड़ जाएंगे।
इस महिला ने कार्टून जैसा दिखने के लिए 200 से ज्यादा बार सर्जरी कराई है और उसके लिए करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। लेकिंन ऐसा करने के कारण उसने अपनी असली खूबसूरती खो दी है। इस औरत का नाम पिक्सी फॉक्स हैं। आप सभी को यह बात जानकर काफी हैरानी होगी कि इस औरत ने कार्टून कैरक्टर के जैसा दिखने के लिए अपने शरीर से 6 पसलियां ही निकलवा लीं और जिसमें इनका कुछ खर्च 120,000 रुपए आया। वहीं सर्जरी के बाद इनकी कमर का साइज महज 16 इंच ही रह गया। जो सर्जरी के पहले 30, 24, 34 था।
- Advertisement -