- Advertisement -
नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ न कुछ अजीबोगरीब चीजें सामने आती रहती हैं, और ऐसा ही कुछ फेसबुक (Facebook) पर भी देखने को मिला है। इन दिनों सेलीन डेलगाडो लोपेज़’ (Weird Facebook Friend Selene Delgado Lopez) नाम की एक महिला फेसबुक के सभी users की friendlist में नजर आ रही है जबकि इसे किसी ने भी अपनी friendlist में नहीं जोड़ा है। सेलेन डेलगाडो लोपेज़ (Selene Delgado Lopez) नाम के इस रहस्यमय अकाउंट (Facebook Account) को लोग अनफ्रेंड (Unfriend) भी नहीं कर पा रहे हैं।
महिला के फेसबुक प्रोफाइल (Facebook Profile) पर वैसे तो कोई खास जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह पता चल पा रहा है कि वह मैक्सिको (Maxico) के लियोन शहर की रहने वाली है। कंफ्यूज़ यूज़र्स लोपेज़ के बारे में Reddit, Facebook और Twitter जैसे प्लैटफॉर्म पर जानने की कोशिश कर रहे हैं और कुछ यूज़र्स इस अनजान ‘दोस्त’ को unfriend करने का तरीका भी खोज रहे हैं। हालांकि सेलीन डेलगाडो लोपेज़ नाम की इस महिला का फेसबुक प्रोफाइल बिल्कुल सामान्य है और पहली नजर में इससे कोई खतरा नजर नहीं आता। लेकिन जानकारों का मानना है कि यह हैकर्स और गोपनीय डेटा चुराने वालों की नई साजिश भी हो सकती है।
इस वक्त यह महिला इंटरनेट पर वायरल ट्रेंडिंग सर्च (Viral Trending Search) है जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। लेकिन अधिकतर लोगों का कहना है कि यह फेसबुक अकाउंट एक धोखा है जो सोशल मीडिया यूजर्स की जासूसी (Spying on Users) करता है। जानकारों का मानना है कि यह एक प्रकार का फ्रॉड है। महिला को ऐड फ्रेंड किए बिना वह कइयों की फ्रेंड बन चुकी है और उसके अकाउंट पर Add Friend का ऑप्शन भी नहीं दिख रहा है। यह कोई पेज नहीं है, बल्कि अकाउंट है, जिसपर Add Friend के बजाए Send Message का ऑप्शन ही दिख रहा है। हालांकि जानकार यह भी दावा कर रहे हैं कि लोपेज हर किसी की फ्रेंड लिस्ट में हो, ऐसा संभव नहीं है, क्योंकि फेसबुक अधिकतम 5000 फ्रेंड ऐड करने की ही अनुमति देता है।
- Advertisement -