-
Advertisement

Viral Video : इस मजदूर ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, याद आए माइकल जैक्सन
दुनिया में ऐसे काफी कम लोग होते हैं जो काम के साथ-साथ अपने शौक पूरे करने के लिए भी समय निकाल लेते हैं वरना काम करते हुए हम अक्सर वो चीजें नहीं कर पाते जो हमें पसंद होती हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मजदूर जबरदस्त डांस कर रहा है। इस वीडियो (Video) को ट्विटर पर bill birtles ने शेयर किया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘माइकल जैक्सन ने एक हुबेई में एक निर्माण स्थल पर पुनर्जन्म ले लिया’।
Michael Jackson reincarnated on a Hubei construction site: pic.twitter.com/0eHxd5bj8D
— Bill Birtles (@billbirtles) July 3, 2020
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक जगह निर्माण का कुछ काम चल रहा है। यहां कई मजदूर साथ में बैठे हुए हैं। इनमें से एक मजदूर लकड़ी लेकर उठा और डांस (Dance) करने लगा। उस मजदूर ने ऐसा डांस किया कि सब मंत्रमुग्ध हो गए। उसके साथी मजदूर भी इस डांस को देख रहे थे। मजदूर के डांस स्टेप्स इतने जबरदस्त हैं कि हर कोई हैरान रह गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं और मजदूर की तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। आप भी इस अद्भुत डांस का मजा लीजिए।