-
Advertisement
Himachal में तस्करों के निशाने पर बेजुबान, इस साल अब तक 22 गिरफ्तार
शिमला। हिमाचल में बेजुबान जंगली जानवर तस्करों के निशाने पर हैं। पुलिस (Police) ने इस साल अब तक 22 लोगों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार (Arrest) किया है। चार माह में हिमाचल में सात तेंदुए (Leopard) की खाल बरामद की हैं। इसमें शिमला (Shimla) और कांगड़ा में तीन-तीन और एक सोलन से कल बरामद की है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश पुलिस राज्य में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए निरंतर निगरानी और वन्यजीवों से संबंधित अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू (Director General of Police Sanjay Kundu) ने आज यहां बताया कि राज्य पुलिस ने जनवरी 2021 से अब तक कुल 22 लोगों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। यह लोग जो तेंदुआ, सांबर, कोबरा (Cobra) और छिपकलियां (Lizards) आदि सहित विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों की हत्या, तस्करी और उन्हें अवैध रूप से अपने पास रखने के 16 विभिन्न मामलों में शामिल पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में जंगली जानवरों की खाल बेचने के धंधे का पर्दाफाश-एक गिरफ्तार
संजय कुंडू ने कहा कि राज्य पुलिस ने 15 जून को सोलन (Solan) में एक व्यस्क तेंदुए की एक और खाल बरामद कर उसे जब्त किया और परवाणू के पास अंतर-राज्यीय बैरियर तक पहुंचने से पहले आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के अनुसार, वह अपने बैग में खाल छुपाकर बैरियर पार करने वाला था। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि 6 जून, 2021 को शिमला पुलिस ने न्यू शिमला की एक दुकान से 3 तेंदुए की खाल, दांत और नाखून बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ने इस वर्ष 17 फरवरी को जिला कांगड़ा (Kangra) के देहरा (Dehra) में तेंदुए की तीन खाल भी बरामद की थीं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group