-
Advertisement
शिमला: आपदा के मारे शिव बावड़ी के 3 गांवों में इस बार होगी काली दिवाली
शिमला। हिमाचल प्रदेश में इस साल बरसात में आई प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster During Monsoon) के निशान दिवाली (Diwali) पर भी नजर आएंगे। एक ओर जहां पूरा प्रदेश दिवाली के उल्लास में डूबा होगा, वहीं दूसरी ओर शिमला के समरहिल्स इलाके (Summerhill Area of Shimla) में शिव बावरी हादसे के गम में तीन गांव ऐंदड़ी, गाहन और भगोग में अबकी दिवाली काली होगी। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई थी।
लोग 14 अगस्त की उस सुबह को अभी तक नहीं भूले हैं, जब पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर समेत 20 लोग जमीन में दफन हो गए थे। भूस्खलन (Landslide) में भारी जान-माल का नुकसान हुआ था। इस दुखद हादसे के चलते इस बार यहां दशहरा (Dussehra) भी नहीं मनाया गया था। तीनों गांवों के लोगों ने यह फैसला मृतकों और उसके परिवार के प्रति श्रद्धांजलि देने के लिए लिया है।
एक साल नहीं मनेगा कोई त्योहार
गांव की परंपरा के अनुसार, पूरे एक साल तक कोई त्योहार नहीं मनाया जाएगा। शिव बावड़ी के साथ लगते क्षेत्र में आज भी सन्नाटा पसरा हुआ है। भूस्खलन के कारण सैकड़ों साल पुराने मंदिर को खासा नुकसान पहुंचा है। मंदिर के ठीक ऊपर रेलवे पुल (Railway Bridge) भी था, जो आपदा की भेंट चढ़ गया था। रेलवे ब्रिज को ठीक किया जा चुका है। रेलगाड़ी इस पर से गुजर रही है। इस ब्रिज पर आते ही रेलगाड़ी की गति बेहद धीमी हो जाती है। पटरी पर गुजरती रेल का शोर भी कम हो जाता है।