-
Advertisement
बाहरी राज्यों से Himachal आने वालों को आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करना होगा जरूरी
शिमला। हिमाचल पुलिस के डीजीपी एसआर मरड़ी (DGP SR Mardi) ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को आरोग्य सेतू ऐप (Arogya Setu App) डाउनलोड करना जरूरी है। साथ ही उन्हें घर पर क्वारंटाइन में रहना होगा। गांव प्रधानों की जिम्मेदारी है कि लोग क्वारंटाइन के नियमों का पालन करें। यहां जारी वीडियो संदेश में डीजीपी एसआर मरड़ी ने कहा कि अब लोग सुबह साढ़े पांच से सात बजे तक मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) पर जा सकते हैं। साथ ही कर्फ्यू (Curfew) में एक घंटा अतिरिक्त छूट दी गई है। दुकानदानों का फर्ज है कि वह लोगों को मास्क पहनने के लिए कहें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करवाएं।
यह भी पढ़ें: चिंता न करें- Other States में फंसे हिमाचलियों की चरणबद्ध तरीके से होगी घर वापसी
दुकानदार नो मास्क नो राशन का बोर्ड भी लगा सकते हैं। इसके अलावा बैंक में नो मास्क नो सर्विस का बोर्ड लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई दुकानदार संक्रमित हुआ तो उसे करीब एक माह तक दुकान बंद करनी पड़ेगी। वहीं लोग टेली मेडिसीन का भी फायदा उठा सकते हैं। डीजीपी ने कहा कि बस्सी बटालियन की महिला कांस्टेबल पोस्टर तैयार कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। इसके अलावा एनसीसी (NCC) और कुछ एनजीओ पुलिस की मदद के लिए आगे आ रही हैं। वह उन सबका आभार व्यक्त करते हैं। डीजीपी ने कहा कि हिमाचल में आज कोरोना वायरस (Coronavirus) की स्थिति कुछ अच्छी है। अस्पतालों में 15 मरीज दाखिल हैं। साथ ही 20 अस्पतालों से ठीक होकर जा चुके हैं। फिर भी लोगों को सतर्क रहना होगा।