- Advertisement -
हमीरपुर। नोटबंदी के ऊपर थाली-बेलन लेकर विरोध-प्रदर्शन करने वालों पर पूर्व सीएम धूमल ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से ईमानदार-देशवासी को कोई दिक्कत नहीं हुई है। नोटबंदी के बाद से बारह हजार से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करने वाले गायब हैं, आंतकवादियों को देश की सीमा के अन्दर भेजने वालों को लगाम लगी है, महंगाई कम हुई है। आज हमीरपुर विधानसभा के दरबोड़ बूथ पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने मतदान केंद्र के अध्यक्ष, बीएलए, पदाधिकारियों, पन्नाप्रमुखों व बूथ कमेटी के सदस्यों की बैठक के अवसर पर यह बात कही।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी का विरोध करने वाले पहले केंद्र सरकार को कोसते थे कि कालाधन बाहर निकलवाने को केंद्र सरकार क्या कर रही है। अब नोटबंदी जैसा सख्त कदम उठा कर केंद्र सरकार ने कालेधन वालों पर कड़ा प्रहार किया है तो विरोधी कहते फिर रहे हैं कि ऐसा क्यूं किया। पूर्व सीएम बतौर बूथ पालक इस बैठक में उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों को सम्बोधन में पूर्व सीएम ने संतोष प्रकट करते हुए कहा की संगठन की दृष्टि से दरबोड़ बूथ का काम बहुत अच्छे ढंग से चल रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा की पन्नाप्रमुख आपने अपने पन्ने पर मौजूद हर व्यक्ति से सम्पर्क साधें। पार्टी में मतदान केंद्र के अध्यक्ष, पालक और बीएलए की भूमिका भी बहुत अहम है। यदि ये तीन या इनमे से कोई अपना काम ढंग से नहीं करेगा तो पार्टी को नुकसान होगा। कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए धूमल ने कहा कि गांव में विकास के लिए चाहे जिस भी माध्यम से धन आया हो, विकास के लिए सहयोग करने का हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है। गांव के विकास कार्यों में सब सहयोग करें और विकास कार्यों का क्रियान्वन तेजी से करवाएं। इससे कार्य की लागत में भी कमी आएगी और अच्छा काम होगा। अंत में धूमल ने कहा की यदि पार्टी की नीतियां हर घर तक पहुंचेंगी तब निश्चित रूप से मतदान केंद्र पर शत प्रतिशत मत पार्टी के पक्ष में पड़ेंगे। बतौर बूथ पालक वह दरबोड़ बूथ पर आते रहेंगे और जिस तरह पहले समीरपुर बूथ मत प्रतिशत के हिसाब से प्रदेश में अव्वल रहता था इस बार दरबोड़ बूथ नम्बर वन आएगा। मंडल महामंत्री हरीश शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने पूर्व सीएम से शिकायत की कि अभी हाल ही में गलोट से लेकर नारा तक नाबार्ड के अंतर्गत जो सड़क पक्की की गई है, उस पर अभी तक एक बस भी नहीं गुजरी है और इस सड़क की टायरिंग उखड़ना शुरू हो गई है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन इस मामले की जांच करे अन्यथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।
- Advertisement -