- Advertisement -
कोरोना संकट के बीच UGC NET के लिए आवेदन नहीं कर पाने वालों को एक और मौका मिला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CSIR- UGC NET 2020 के लिए आवेदन विंडो को फिर से शुरू कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है या वे अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं, वह सभी 10 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ये दूसरा मौका दिया जा रहा है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कई छात्र किन्हीं कारणों से से CSIR- UGC NET 2020 के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भर पाए थे। ऐसे में सभी को दूसरा मौका दिया जा रहा है।
NTA ने कुछ हफ्तों के लिए फिर से पोर्टल को ओपन करने का फैसला किया है।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 सितंबर की शाम 5 बजे तक जमा करना होगा। जबकि फीस 10 सितंबर की रात 11.50 बजे तक भर सकते हैं।
फीस का भुगतान क्रेडिट/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। इसी के साथ वो उम्मीदवार जो अपने फॉर्म भर चुके हैं, वह 11 से 17 सितंबर तक केंद्र शहरों सुधार कर सकते हैं।
- Advertisement -