- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिकन एयरस्ट्राइक में मारे गए ईरानी सेना के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी (Major General Qasim Sulemani) और इराकी कमांडर अबु मेहदी अल-मुहान्दीज़ (Commander Abu Mehdi al-Muhandiz) को ईरान और इराक के लोग यादगार विदाई दे रहे हैं। शनिवार को दोनों के अंतिम संस्कार से पहले निकाले गए जुलूस में हज़ारों लोगों की भीड़ शामिल हुई। इस अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने काले कपड़े पहन रखे थे और उनके हाथों में इराकी और ईरान समर्थित मिलिशिया के झंडे थे। इस शवयात्रा में ईरान के कई ताकतवर नेताओं के अलावा कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
????? #IRAN #IRAQ: Hundreds of thousands are now participating in the funeral of the two great martyrs, Hajj #QassemSoleimani and Hajj Abo Mahdi Al-Muhandis and other Mujahid fighters. #قاسم_سليماني #ابومهدي_المهندس pic.twitter.com/qzaomiFu6l
— Harun Elbinawi (@ELBINAWI) January 4, 2020
रिपोर्ट्स के अनुसार सुलेमानी का शव रविवार को ईरान भेजा जाएगा जहां उनके गृह नगर केर्मान में उनके शव को दफनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि सुलेमानी की एक शवयात्रा रविवार सुबह तेहरान में भी आयोजित की जाएगी। जहां पर इस्लामिक क्रांति के नेता खामेनेई प्रार्थना सभा में हिस्सा लेंगे। सुलेमानी का शव इराक की राजधानी बगदाद, नजफ और कर्बला शहरों में शवयात्रा निकाले जाने के बाद तेहरान पहुंचेगा। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि बगदाद में ईरानी राजदूत इराज मस्जेदी ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल सुलेमानी की शवयात्रा शनिवार को बगदाद में निकाली जाएगी।
- Advertisement -