- Advertisement -
शिमला। राज्य प्रशासनिक और न्यायिक सेवा अधिकारी (State Administrative-Judicial Service Officers) भर्ती के लिए सात हजार के आवेदन रद हुए हैं। अधूरे दस्तावेजों और फीस जमा ना करवाने पर राज्य लोकसेवा आयोग ने इनके आवेदन रद (Reject) किए हैं। राज्य न्यायिक सेवा अधिकारी के 11 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा पहली मार्च और प्रशासनिक सेवा अधिकारी के 24 पदों के लिए 26 अप्रैल को होनी तय हुई है। राज्य न्यायिक सेवा अधिकारी के 11 पदों के लिए आए कुल आवेदनों में से 2951 आवेदन फीस जमा ना होने और अधूरे दस्तावेजों के चलते रद हुए हैं।
प्रशासनिक सेवा अधिकारी के 24 पदों के लिए 4110 आवेदन निर्धारित तारीख तक फीस जमा ना करवाने के चलते रद किए गए हैं। राज्य प्रशासनिक सेवाएं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2020 का आयोजन 26 अप्रैल को होना है। आयोग ने विभिन्न पदों के लिए 10 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए थे। इस परीक्षा के माध्यम से एचएएस के 11, तहसीलदार के 5, बीडीओ के 6, जिला नियंत्रक का एक, जिला रोजगार अधिकारी के दो पद भरे जाने हैं।
- Advertisement -