- Advertisement -
गगल। कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण (Kangra Airport Expansion) का विरोध अब खुलकर सड़कों पर आने लगा है। शुक्रवार को गगल चौक पर भारी संख्या में दुकानदारों सहित पहुंचे लोगों ने एक सुर में एयरपोर्ट विस्तार का विरोध (Protest) जताया। इस दौरान नारेबाजी के साथ रोष रैली निकाली गई। इस रैली में महिला पुरुषों के साथ बच्चों बुजुर्गों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
इस दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के प्रधान विजय शर्मा तथा व्यापार मंडल के प्रधान देवेन्द्र कोहली व अन्य लोगों ने सरकार (Govt) को चेतावनी दी है कि अगर एयरपोर्ट विस्तार पर रोक नहीं लगाई गई तो वह संघर्ष के लिए किसी भी हद तक जाएंगे। लोगों का कहना है कि अगर सरकार को एयरपोर्ट विस्तार करना भी है तो वह मांझी खड्ड तक इसका विस्तार कर सकती है। लोगों ने कहा कि इस एयरपोर्ट विस्तार से जहां हजारों परिवारों के सिर से छत छिन जाएगी वहीं हजारों लोग जो दुकानों और अन्य किसी तरह के कार्यों से अपने परिवार को पाल रहे हैं उनके लिए मुशिकलें खड़ी हो जाएंगी। लोगों का कहना है कि गगल और इसके आसपास की भूमि खेती योग्य है। एयरपोर्ट विस्तार से यह उपजाउ जमीन खत्म हो जाएगी और कई लोग भूमिहिन हो जाएंगे।
वहीं रैली में मौजूद महिलाओं ने सरकार को खुली चेतावनी (Warning) दी है कि अगर एयरपोर्ट विस्तार में उन्हें नजरअंदाज किया गया तो इसके भयानक परिणाम होंगे। वहीं व्यापार मंडल के प्रधान देविंद्र कोहली ने बताया कि आज उन्हें कांगड़ा के एसडीएम जतिन लाल ने अपना पक्ष रखने को बुलाया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल उपमंडल अधिकारी से बात करेगा और अपना पक्ष उनके सामने रखेगा। उसके आगे ही आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी।
- Advertisement -