- Advertisement -
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) के खटीमा का रहने वाला एक युवक गांव की एक युवती को भगाकर ले गया तो युवती के परिजन उसके घर आकर उसकी मां को रोज धमकाने लगे। यही नहीं वे उसकी मां को सल्फास की पुड़िया भी थमा गए कि यदि सोमवार तक उनकी बेटी घर नहीं पहुंची तो वे उसकी बेटी और दामाद को मार डालेंगे। बताया जा रहा है कि इसी के चलते मां ने सल्फास खकर अपनी जान दे दी।
पुलिस (Police) ने मतक महिला की बेटी की शिकायत पर युवती के तीन परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक महिला की बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका भाई एक युवती को भगाकर ले गया है, इससे नाराज युवती के परिजन हर दिन उसकी मां लज्जावती को धमकाते व मारपीट करते थे। इसी के चलते रविवार को तीन लोग उसकी मां को सल्फास की पुड़िया देकर धमकी दे गए कि सोमवार तक अगर उनकी लड़की घर नहीं लौटी तो सल्फास खा लेना, नहीं तो वे उसकी बेटी और दामाद को मार देंगे। शिकायत में कहा गया है कि इससे उसकी मां इतनी डर गई कि उसने सल्फास खाकर जान दे दी।
- Advertisement -