हमीरपुरः टेलीफोन केबल चोरी करते रंगे हाथ धरे तीन
Update: Friday, March 1, 2019 @ 5:07 PM
हमीरपुर। टेलीफोन केबल चोरी (Telephone Cable Theft) करने वाले तीन शातिरों को पुलिस (Police) ने रंगे हाथ गिरफ्तार(Arrest) किया है। तीनों ही शातिर चोरी की हुई केबल Cable)को एक गाड़ी में लेकर जा रहे थे। पुलिस टीम ने कार को रोककर इसमें रखी केबल को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने तीनों शातिरों से 150 मीटर टेलीफोन केबल बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : पुलिस ने बोलेरो से बरामद की चरस, तीन गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार लंबलू क्षेत्र के नजदीक तीन शातिर टेलीफोन केबल
चोरी कर रहे थे। तीनों इस कार्य में लगे हुए थेए इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें देख लिया। बिना कोई शोर किए
ग्रामीणों ने इसकी सूचना हमीरपुर पुलिस को दे दी। तीनों शातिरों ने 150 मीटर केबल को चुराकर गाड़ी में डाल लिया। इतने में ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और तीनों को केबल सहित हिरासत में ले लिया। एचएचओ सदर संजीव गौतम ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चैकिंग के दौरान गाड़ी के अंदर से चुराई हुई टेलीफोन केबल मिली है। इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।