- Advertisement -
कुल्लू/रोहड़ू। नशे के खिलाफ चलाए अभियान में पुलिस ने आज कुल्लू में एक किलो के करीब चरस और रोहड़ू में 6.89 ग्राम हेरोइन जब्त की है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपी तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने सभी आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
जिला कुल्लू में मनाली पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान बंजार के एक युवक से 914 ग्राम चरस बरामद की है। एसआई योगेंद्र पाल की टीम जब रूटीन गश्त पर थी उसी दौरान एक युवक की तलाशी ली गई। जिसमें युवक के पास 914 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक की पहचान सुनील कुमार 21 पुत्र भागचंद तहसील व थाना बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस लगातार चरस तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
इसी तरह से जिला शिमला के रोहड़ू में पुलिस ने शुक्रवार देर रात को दो युवकों से 6.89 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है। पुलिस के अनुसार रोहड़ू में दो युवकों सोहेल खान और साहिल की तलाशी के दौरान 6.89 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों युवक जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। डीएसपी रोहडू सुनील नेगी ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- Advertisement -