- Advertisement -
चमोली। उत्तराखंड के चमौली जिला (Uttarakhand Chamoli District) में ग्लेशियर टूटने के बाद आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। अभी तक दस लोगों के शव (Dead Bodies) बरामद हो चुके हैं, जबकि 100 ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। बाढ़ के कारण रैणी गांव (Reni Village) के पास ऋषि गंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट (Rishi Ganga Hydro Power Project) भी पूरी जमींदोज हो गया है। इसके अलावा बाढ़ के कारण रैणी गांव में तीन पुलों के बह गए हैं। इस वजह से आईटीबीपी (ITBP) का बॉर्डर पर कुछ चौकियों से भी संपर्क टूट चूका है। आपको बता दें कि जो तीन पुल बहे (Bridge Collapsed) हैं उनमें से एक पुल बीआरओ (BRO) का था।
बाढ़ के कारण ऋषि गंगा हाइड्रो प्रोजेक्ट का नामोनिशान मिट चुका है। इसके साथ ही ITBP की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। आटीबीपी के मुताबिक रैणी गांव में भी इस जल प्रलय के कारण कम से कम तीन पुलों बहे हैं। इस वजह से आईटीबीपी का अपनी बॉर्डर पर स्थित चौकियों से भी संपर्क टूट चुका है। जानकारी के मुताबिक तपोवन के पास धौली गंगा नदी पर एक NTPC परियोजना थी, जिसे बाढ़ के कारण बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। गांवों को जोड़ने वाले झूला पुल भी इस जल प्रलय में बहे हैं। उधर, बचाव कार्य में आईटीबीपी के जवान डटे हुए हैं।
- Advertisement -