Home » हिमाचल » तीन कॉलेज Principal बदले, सुरेश पाठक जोगिंदरनगर Transfer
तीन कॉलेज Principal बदले, सुरेश पाठक जोगिंदरनगर Transfer
Update: Wednesday, July 12, 2017 @ 4:22 PM
शिमला। सरकार ने आज तीन कॉलेज प्रिंसिपल को इधर-उधर किया है। इस संबंध में सरकार ने आज आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेशों के मुताबिक धर्मशाला स्थित बीएड कॉलेज में तैनात प्रिंसिपल सुरेश पाठक को खाली पद पर जोगिंदर नगर कॉलेज भेजा गया है। मटौर डिग्री कॉलेज में तैनात प्रिंसिपल रश्मी रमौल को सुरेश पाठक के स्थान पर जीसीटीई धर्मशाला भेजा गया है।
उधर, जीडीसी हरिपुर गुलेर (कांगड़ा) में तैनात प्रिंसिपल ज्योति कुमार को मटौर कॉलेज में रश्मी रमौल के स्थान पर ट्रांसफर किया गया है। इस संबंध में आज सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।