चंबाः 4 चरस तस्करों को 3 दिन का पुलिस रिमांड
Update: Sunday, December 23, 2018 @ 6:51 PM
चंबा। दो जिलों की सरहद पर रेड में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए 4 को डलहौजी की सत्र अदालत ने 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
बता दें कि चंबा और कांगड़ा जिला पुलिस की ज्वाइंट टीम ने चुवाड़ी थाना के तहत हटली की बंगाली कॉलोनी में छापामारी कर चार चरस तस्करों तथा एक महिला से अवैध शराब बरामद की गई थी। छापामारी के दौरान पांच मामलों में कुल 586 ग्राम चरस, 15 लीटर अवैध शराब तथा 1.79 लाख की नकदी बरामद की गई थी।
बहरहाल चरस के चारों मामलों में आरोपियों को शनिवार को देर शाम डलहौज़ी की सत्र अदालत में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने इन चारों को 3-3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। उधर, डीएसपी डलहौजी रोहिन ने चारों आरोपियों के पुलिस रिमांड की पुष्टि की है।