- Advertisement -
सोलन। एनएच-5 पर परवाणू के समीप एक कार के 500 फीट गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) चलाने के बाद ढांक से तीनों के शव बरामद किए हैं। शवों को ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा बीती देर रात हुआ। कार (HR01AA-9373) धर्मपुर की तरफ़ से परवाणू (Parwanoo) की ओर जा रही थी कि अचानक टीटीआर के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई। कार में अंबाला, हरियाणा के गौरव बोमवल, उनकी पत्नी अंकिता और माता बीना के सवार थे। तीनों की हादसे में मौत हो गई।
डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें देर रात हादसे (accident) की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पहुंच कर शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। ये ऑपरेशन करीब तीन बजे तक चला। आज शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
- Advertisement -