- Advertisement -
उधमपुर। दिवाली की रात आगजनी की कई घटनाएं भी सामने आती हैं। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के उधमपुर जिले (Udhampur district ) में ऐसा ही आगजनी का मामला सामने आया है जिसमें तीन दमकलकर्मियों के झुलसने की भी खबर है। जानकारी के अनुसार दिवाली की रात उधमपुर जिले के शिव नगर इलाके में एक बाइक शोरूम (Bike Showroom) में आग भड़क गई। आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची है, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन शोरूम पूरी तरह जल गया है। राहत बचावकार्य के दौरान तीन दमकलकर्मी (Three firefighters) आग बुझाते समय झुलस गए हैं, उनका उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। शोरूम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं जिनको देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग किस कदर भड़की होगी। आग लगने के कारमों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
- Advertisement -