-
Advertisement
मैच फिक्सिंग के आरोप में साउथ अफ्रीका के तीन पूर्व खिलाड़ी गिरफ्तार
Three Players Arrested on Match-fixing charges: दुनिया के पूर्व नंबर एक गेंदबाज लोनवाबो सोतसोबे (Lonwabo Tsotsobe) समेत साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार (Three Players Arrested)कर लिया गया है। इन तीनों पर ही मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। तीनों को साल 2015-16 में खेले गए रैम स्लैम टी-20 मैच को फिक्स करने का दोषी पाया गया है। इन खिलाड़ियों में एथी मभालती (43), थामी त्सोलेकिले (44), और लोनवाबो सोत्सोबे (40) शामिल हैं। तीनों की गिरफ्तारी इस महीने की शुरुआत में अलग-अलग समय पर हुई
अगली सुनवाई 20 फरवरी 2025 को होगी
हॉक्स ने 2016 में एक मुखबिर द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच शुरू की थी। जांच में यह सामने आया कि पूर्व क्रिकेटर गुलाम बोदी (Former cricketer Gulam Bodi) ने कई खिलाड़ियों से संपर्क कर तीन टी-20 मैचों के नतीजे प्रभावित करने की कोशिश की थी। हॉक्स के प्रवक्ता कर्नल कैटलेगो मोगाले के अनुसार, मभालती पहले ही प्रिटोरिया स्पेशलाइज्ड कमर्शियल क्राइम कोर्ट (PRECCA) में पेश हो चुके हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी 2025 को होगी। कर्नल मोगाले ने बताया कि त्सोलेकिले और सोत्सोबे पर भ्रष्टाचार निवारण और रोकथाम अधिनियम , 2004 के तहत पांच मामलों में आरोप लगाए गए हैं। दोनों को 29 नवंबर 2024 को प्रिटोरिया कोर्ट में पेश किया गया था, जहां सुनवाई को 26 फरवरी 2025 तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
स्पोर्टस डेस्क