- Advertisement -
जसूर। विकास खंड नूरपर (Nurpur) की पंचायत सुलयाली में देर रात आसमानी बिजली ( sky lighting) गिरने से तीन घरों को नुकसान पहुंचा है। बिजली गिरने से जहां घरों की दीवारों और छतों में दरारें आ गई हैं। वहीं, घरों में रखे बिजली के उपकरण भी जल गए, जिससे तीन परिवारों को काफी नुकसान हुआ है।
बता दें कि सुलयाली पंचायत के गांव लोहारपुरा और बलारा में शनिवार देर रात को करीब पौने तीन बजे एक जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान पास के खेत में बिजली गिर गई। आसमानी बिजली के गिरने से हुए जोरदार धमाके के चलते चार घरों को नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बिजली गिरने से लोहारपुरा के केवल चंद, रिंकू, करतार चंद व बलारा के सोहन लाल के घरों को नुकसान हुआ है।
इस दौरान बिजली उपकरण, बल्ब, एलईडी, टीवी, पंखे, कूलर, विद्युत मीटर, तारें आदि उपकरण जल गए तो घरों की दीवारों में भी दरारें आ गईं। आसमानी बिजली गिरने की सूचना पंचायत प्रधान कम्मी देवी को दी गई। उन्होंने रविवार सुबह मौके पर जाकर हुए नुकसान का जायजा लिया और इस बारे बिजली विभाग व नूरपर प्रशासन को सूचित किया। प्रशासन की ओर से कानूनगो जोगिंद्र सिंह ने स्थिति का आकलन कर अपनी रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है। वहीं, पंचायत प्रधान कम्मी देवी ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों की उचित आर्थिक सहायता प्रदान कर राहत दी जाए।
- Advertisement -