-
Advertisement
Himachal Political Crisis: हिमाचल के 3 निर्दलीय विधायकों ने दिया इस्तीफा, थामेंगे बीजेपी का दामन
Three independent MLAs: शिमला। हिमाचल से तीन निर्दलीय विधायकों ने शुक्रवार को विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा के पास विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। ये विधायक है देहरा से होशियार सिंह, हमीरपुर से आशीष शर्मा व नालागढ़ से केएल ठाकुर। कुछ देर पहले तीनों विधायक चौपर से शिमला पहुंचे और विधानसभा सचिवालय में उन्होंने अपना इस्तीफा दिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी उनके साथ थे। तीनों ने इस्तीफा देते हुए कहा है कि वह बीजेपी का दामन थामेंगे।
होशियार सिंह को बीजेपी से हुआ था रेड सिग्नल
होशियार सिंह ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में देहरा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी। विधानसभा चुनाव से 6 महीने पहले होशियार सिंह ठाकुर और जोगिंद्रनगर के निर्दलीय विधायक प्रकाश राणा ने शिमला में तत्कालीन सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा था। प्रकाश राणा तो बीजेपी में जगह बना गए लेकिन होशियार सिंह को बीजेपी से रेड सिग्नल हुआ तो उन्होंने वर्ष 2022 में दोबारा बतौर निर्दलीय चुनाव लड़कर जीता। अब वह कांग्रेस के छह बागियों के साथ जा मिले हैं।
विस चुनाव में 12,899 वोटों से जीते थे आशीष शर्मा
हमीरपुर विधानसभा सीट से 2022 के चुनाव में निर्दलीय आशीष शर्मा जीत कर विधानसभा पहुंचे थे। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र ठाकुर को 12,899 वोटों से हराया था। पेशे से कंस्ट्रक्शन के कारोबारी आशीष शर्मा पहले बीजेपी से टिकट मांगने गए लेकिन नहीं मिला। अनुराग ठाकुर और जेपी नड्डा से मिले फिर भी बात नहीं बनी। फिर कांग्रेस से भी टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी आश्वासन देने के बाद भी नहीं मानी। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा। कांग्रेस के बागियों के साथ उन्होंने राज्य सभा चुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन किया था।
केएल ठाकुर ने हरदीप सिंह बावा को हराया था
नालागढ़ विधानसभा सीट से 2022 के चुनाव में निर्दलीय केएल ठाकुर ने जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हरदीप सिंह बावा को 13,264 मतों से हराया। ठाकुर ने 2012 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था, लेकिन 2017 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2022 में बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया और दो बार कांग्रेस के विधायक रहे लखविंदर सिंह राणा को टिकट दिया था, जो चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए थे।
-संजू