-
Advertisement
डमटाल में पलटी Car, चंबा निवासी तीन लोग हुए घायल-एक महिला गंभीर
रविंद्र चौधरी/इंदौरा।उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर डमटाल में कार (Car) के पलटने से तीन लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। बता दें कि चंबा जिला निवासी डॉक्टर हरजीत सिंह जो अमृतसर के अस्पताल (Hospital) में कार्यरत हैं, वह कार में अपनी माता के साथ घर जा रहे थे। डमटाल के रांची मोड़ पर पहुंचे तो कार की गति ज्यादा होने के कारण उनका कार पर संतुलन नहीं रहा, जिसके कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार महिला जोगिंदर कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच Himachal को इन दरारों ने डराया
सब इंस्पेक्टर रमेश बैंस पुलिस (Police) दल सहित दुर्घटना स्थल पर पहुंचे व साक्ष्य जुटाए। वहीं घायल महिला को एंबुलेंस से पठानकोट (Pathankot) अस्पताल भिजवा दिया गया। हादसे में कुल तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों की पहचान डॉक्टर हरजीत सिंह, गुरचरण सिंह, जोगिंदर कौर सुल्तानपुर चंबा के रूप में हुई है। कार सवार ने बताया कि वे आज सुबह पास बनाकर चंबा जा रहे थे, पंजाब की गुरदासपुर पुलिस ने उन्हें आगे नहीं आने दिया। फिर वाया मुकेरियां से चंबा जा रहे थे तो तीखा मोड़ होने से डमटाल रांची मोड़ पर कार पलट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को पठानकोट अस्पताल भेज दिया है।