- Advertisement -
नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) मैच पर भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देखने में आया है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। इस मुकाबले के तीन ही मुकाबले बचे थे जिसमें दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच शामिल था। इससे पहले पाकिस्तान में बिना दर्शकों के ही मैच करवाए जा रहे थे। जानकारी के लिए बता दें. पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 185 मामले सामने आए हैं जबकि 1 मौत की पुष्टि हो चुकी है।
पाकिस्तान सुपर लीग के आयोजकों का कहना है कि प्लेऑफ मुकाबलों का कार्यक्रम बाद में दोबारा से जारी किया जाएगा। ये मुकाबले 17 मार्च को ही होने जा रहे थे। कोरोना वायरस के खौफ के चलते पहले से ही इन मुकाबलों को रद्द करने की मांग की जा रही थी। लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे जारी रखने का फैसला किया था। गौर हो, कोरोना वायरस के ही कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी स्थिगित कर दी गई है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले से होने वाली थी लेकिन भारत सरकार ने 15 अप्रैल तक विदेशी लोगों का वीज़ा बैन कर दिया जिसके बाद टूर्नामेंट भी 15 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया।
- Advertisement -