- Advertisement -
मोहाली। टैक्स और इंशोरेंस पॉलिसी के नाम पर बुजुर्गों को फंसाकर उनसे लाखों रुपए ठगने वाली गैंग के तीन आरोपियों को डिस्ट्रिक्ट साइबर सेल (District Cyber cell) ने गिरफ्तार किया है। यह गैंग फेज-11 निवासी पीड़ित बुजर्ग गुरनाम सिंह से हुई 20 लाख की ठगी की शिकायत के बाद पकड़ा गया है। आरोपियों की पहचान आनंद मिश्रा सेक्टर-19 द्वारका न्यू दिल्ली, प्रमोद निवासी रोहणी आजमगढ़ यूपी हाल निवासी प्रधान इंक्लेव बराडी दिल्ली और करण शांति मोहल्ला गांधी नगर न्यू दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह आरोपी ग्रेजुएट हैं और दिल्ली में टेली कॉलर कंपनी (Telecaller Company) चलाते थे। इस गैंग ने राजस्थान, महाराष्ट्र, हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, यूपी में बुजुर्गों को ठगी का शिकार बनाया है। पिछले 10 साल से ठगी कर करोड़ों का गबन कर चुके हैं और इसमें कई बैंक व लाइफ इंशोरेंस कंपनी के कर्मचारी भी मिले हुए हैं। पूछताछ में आरेापियेां ने बताया कि उनका करीब 150 लोगों का गैंग दूर तक फैला हुआ है।
डीएसपी रूपिंदर कौर ने बताया कि आरोपी सिर्फ पॉलिसी धारक बुजुर्गों से ही ठगी करते थे। यह इंशोरेंस कंपनी और बैंकों से चुराए गए डाटा से उस बुजुर्ग को फोन करते थे जिसकी पॉलिसी मैच्योर हो चुकी होती थी। उसे लालच दिया जाता था कि उनका करीब डेढ़ लाख का इंट्रस्ट कंपनी के पास है जोकि वापस देना है। इसका टैक्स भरना पड़ेगा। इसी तरह वह कभी टैक्स के नाम पर तो कभी इंशोंरस पॉलिसी के नाम पर वह बुजुर्गों से पैसा ऐंठते थे। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
- Advertisement -