बरोटीवाला में स्कूटर चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार
Update: Saturday, December 1, 2018 @ 11:46 AM
बरोटीवाला। पुलिस ने स्कूटर चोरी के आरोप में तीन युवाओं को बरोटीवाला में गिरफ्तार किया है। इसमें दो स्थानीय जबकि एक प्रवासी युवक शामिल है। पूछताछ करने पर युवाओं ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को थाना बरोटीवाला में एक स्कूटर के चोरी होनी की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसपर धारा 379 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तफ्तीश में पुलिस को दो स्थानीय युवाओं के साथ एक प्रवासी की संलिप्ता पाई गई। जिनसे गहनता से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। तीनों आरोपी अजय कुमार पुत्र गरीब दास निवासी रामपुरजंगी तहसील कालका, जिला पंचकूला, बुबन अधिकारी पुत्र पोरस अधिकारी निवासी गुरदाबर नंबर 1 जेमको आजाद कॉलोनी जिला जमशेदपुर झारखंड व सतीश कुमार पुत्र मंगत राम निवासी धौल्लर बरोटीवाला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। जहां से तीनों को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।