-
Advertisement
शराब की 1200 बोतल ले जाने का था परमिट, बरामद हुई 1584, तीन पर केस
राजगढ़। उपमंडल राजगढ़ में पुलिस ने परमिट की आड़ में अतिरिक्त शराब (liquor) ले जाने के मामले का पर्दाफाश किया है। जबकि, परमिट (Permit) की वैद्यता भी खत्म हो चुकी थी। वाहन चालक ने गाड़ी में 1200 बोतल ले जाने का परमिट आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से जारी करवाया था, जबकि गाड़ी में 1584 बोलतें पाई गई। आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से जारी इस परमिट की वैद्यता 8 जून शाम आठ बजे तक थी। मामला बीते सोमवार रात तकरीबन सवा 11 बजे का है। खालटु में तैनात यशवंतनगर चौकी की टीम ने इस बीच सनौरा की तरफ से आई एक पिकअप को को जांच के लिए रोका।
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच लगातार चौथे दिन बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानिए नई कीमत
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की
पूछताछ करने पर गाड़ी के चालक ने अपना नाम सतीश कुमार निवासी गांव शिल्ली मेहल, डाकखाना सतोग, तहसील ठियोग, जिला शिमला बताया। पिकअप में चालक के अतिरिक्त दो व्यक्ति साहिल ठाकुर, निवासी गांव द्राबला, तहसील ठियोग व इन्द्र सिंह निवासी गांव कनाहल तहसील नेरवा, जिला शिमला भी बैठे थे। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर पिकअप चालक सतीश कुमार ने बताया कि शराब ले जाने के लिए उसके पास प्रदेश आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा जारी किया गया परमिट है। पुलिस ने चैक करने पर पाया कि परमिट में 1200 बोतल देसी शराब तहरीर की हुई थी और परमिट की वैधता सोमवार रात 8 बजे तक की थी। परमिट की वैधता समाप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा पिकअप को चैक करने पर गाडी में कुल 1584 बोतलें शराब लोड पाई। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ने की है।