-
Advertisement
हिमाचल में युवक पर फेंका तेजाब जैसा पदार्थ, चेहरा और हाथ की चमड़ी जली
नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में एसिड अटैक (Acid Attack) का मामला सामने आया है। तीन युवकों ने एक बाहरी राज्य के मजदूर पर तेजाब जैसा पदार्थ फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा और हाथों की चमड़ी बुरी तरह से झुलस (Scorching) गई। युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला जिला सिरमौर के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) उपमंडल से सामने आया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। हादसे में घायल युवक की पहचान बृजेश कुमार निवासी यूपी के रूप में हुई है। जो कि एक ठेकेदार के पास काम करता है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः मणिकर्ण में गाड़ी रोककर युवकों की साथ की मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में इंद्रपाल निवासी उत्तर प्रदेश ने बताया कि इसका भतीजा 25 वर्षीय बृजेश कुमार स्टोन क्रशर के सामने खड़ा था। इसी दौरान नीरज, राजेश व एक अन्य लड़का वहां पर आए। उन्होंने तेजाब जैसा कोई तरल पदार्थ बृजेश के ऊपर फेंक दिया। जिससे बृजेश का चेहरा और दोनों हाथ की चमड़ी जल गई। उसे इलाज के लिए पांवटा साहिब के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इंद्रपाल की शिकायत (Complaint) पर पुलिस थाना पुरुवाला में उक्त तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्जकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page