- Advertisement -
मंडी। हिमाचल प्रदेश में एच-वन एन-वन वायरस ने पूरी तरह दस्तक दे दी है। स्वाइन फ्लू से प्रदेश में अब तक 95 लोग ग्रसित हैं और 14 के करीब मौतें हो गए हैं। वही बात की जाए मंडी जिला की तो मंडी जिला भी स्वाइन फ्लू से अच्छूता नहीं है। मंडी में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं, जिनका इलाज शिमला आईजीएमसी में चल रहा है। यह जानकारी सीएमओ डॉ. जीवानंद ने दी।
उन्होंने बताया कि गगल और करसोग दो लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है और हेल्थ वर्कर टीम ने इनके परिवार जनों को स्वाइन फलू के बारे में जागरूक कर दवाइयां भी वितरित कर दी हैं। डॉक्टर ने बताया कि स्वाइन फ्लू के तीन मामले पॉजिटिव भी पाए गए हैं, जिनका ईलाज आईजीएमसी शिमला में चल रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगर किसी में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाते हैं तो वे अस्पताल में आएं और जांच करवाएं।
डॉ. जीवानंद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी दे दी है, जिसके तहत जिला के सभी अस्पतालों को आदेश जारी कर दिए हैं कि वे लोगों को स्वाइल फ्लू के बारे में जागरूक करें। डॉक्टर जीवानंद ने स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीजों से एक मीटर दूर रहने, भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी है।
- Advertisement -