Home » क्राइम / हादसा » खाई में गिरी Car, दो ने मौके पर तोड़ा दम, एक ने Hospital में ली अंतिम सांस
खाई में गिरी Car, दो ने मौके पर तोड़ा दम, एक ने Hospital में ली अंतिम सांस
Update: Wednesday, April 25, 2018 @ 11:48 AM
लेखराज धरटा/ शिमला। प्रदेश में एक और Road Accident ने तीन लोगों की जान ले ली है। सिस्वासेरी के पास गहरी खाई में Car के गिरने पर दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया व एक अन्य ने Rampur के खनेरी अस्पताल में अंतिम सांस ली। सूचना मिलते ही Police ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार Car में तीन लोग कशोली से ब्रौ आ रहे थे।

सिस्वासेरी के पास Driver के नियंत्रण खोने से Car गहरी खाई में जा गिरी। Accident में दौलत राम (60) पुत्र कालू राम निवासी जगूण तहसील निरमंड, गंगा राम (59) पुत्र जिणू राम निवासी कशोली तहसील निरमंड और पेगा राम (58) पुत्र मंगत राम निवासी रंदल तहसील निरमंड की मौत हो गई। Police ने दो शवों को खाई से निकालकर निरमंड Hospital पहुंचाया। एक शव का पोस्टमार्टम खनेरी Hospital में बुधवार को किया जाएगा। इसके अलावा दो अन्य शवों का निरमंड में पोस्टमार्टम होगा।
डीएसपी आनी रोहित मृगपुरी ने हादसे की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन शुरू कर दी है।