- Advertisement -
लोकिन्दर बेक्टा, सुरेश रंजन/ शिमला/ चौपाल। चौपाल उपमंडल के कुपवी में गुरुवार एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल व्यक्ति को वहां से आईजीएमसी अस्पताल शिमला रैफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर बाद एक बजे एक ऑल्टो कार (एचपी-62ए-3226) कुपवी के समीप च्यामा नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
इस कार में चार लोग सवार थे। इनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मारे गए लोगों में कुपवी के टिक्कर गांव के प्रकाश (26), इसी गांव के संदीप (27) और बागी गांव के जगत सिंह (48) शामिल हैं, जबकि घायल मंजौली (च्यामा) गांव के बॉबी हैं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने राहत कार्य चलाया और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही शवों को भी निकाला। पुलिस ने घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी अस्पताल शिमला रैफर किया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उधर, प्रशासन की ओर से ग्रामीण राजस्व अधिकारी रामलाल शर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतकों के आश्रितों को 10-10 हजार व घायल के परिजनों को 5 हजार की फौरी राहत राशि प्रदान की।
- Advertisement -