-
Advertisement
Car में मनाली से हरियाणा जा रहा था परिवार, नालागढ़ में Truck से हो गई जोरदार भिड़ंत
सोलन। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र सोलन में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह हादसा औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ (Nalagarh) के तहत नेशनल हाईवे 105 पर दत्तोवाल के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि तीन लोग कार में सवार होकर मनाली से वापस अपने घर रायपुर रानी हरियाणा जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही वह दत्तोवाल के पास बिजली विभाग के आफिस के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें: मणिकर्ण घाटी के जरी में मिला गला-सड़ा शव, पुलिस पहचान करने में जुटी
हादसे में एक ही परिवार के 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से नालागढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालते को देखते हुए उन्हें पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ रैफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने मौके का जायजा लेकर मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है यह तीनों घायल रायपुर रानी हरियाणा (Haryana) के रहने वाले थे, जो कि मनाली से अपने घर की ओर वापस आ रहे थे और ट्रक चालक नालागढ़ से बिलासपुर की तरफ जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page