-
Advertisement
हिमाचल में बढ़ा नशे का कारोबार, पुलिस ने हेरोइन के साथ तीन को किया गिरफ्तार
नाहन/सोलन। हिमाचल में नशा तस्कर सक्रिय हो गए हैं। सिरमौर (Sirmaur) और सोलन जिला में पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में एसआईयू टीम ने नाहन में 3.11 ग्राम हेरोइन (Heroin) के साथ एक युवक को गिरफ्तार (Arrest) किया है। जिला सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई को नाहन शहर में गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्थानीय व्यक्ति निवासी मौहल्ला हरिपुर तहसील नाहन उम्र 28 साल नाहन शहर में हेरोईन (चिट्टा) की स्पलाई करता है। जिस सूचना के आधार पर पुलिस दल ने उक्त स्थानीय व्यक्ति की शारारिक तलाशी के दौरान उसके कब्जा से 3ण्11 ग्राम हेरोईन बरामद किया। स्थानीय युवक के विरूद्ध पुलिस थाना नाहन में एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में एक और रेव पार्टी: अब लाहुल के जंगल में रात को चल रही थी पार्टी
वहीं दूसरा मामला सोलन (Solan) जिला के परवाणू से सामने आया है। यहां पुलिस थाना परवाणू की टीम ने यातायात चेकिंग के दौरान दो युवकों से 08ण्95 ग्राम हेरोइन ;चिट्टाद्ध बरामद किया है। पुलिस थाना परवाणू की टीम द्वारा सोमवार दोपहर को राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 टीटीआर चौक पर यातायात चेकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक स्कूटी चंडीगढ़ की तरफ से सोलन की ओर आ रही थी। जिसको पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। जैसे ही स्कूटी रुकी ओर पीछे बैठा युवक तुरंत उतरकर अपनी जेब से एक सिगरेट की डिब्बी वही नीचे गिराकर चंडीगढ़ की ओर भागने लगा। पुलिस जवानों ने थोड़ी दूरी पर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने जब इस सिगरेट की डिब्बी को चैक किया तो उसमें से एक पारदर्शी पॉलीथिन के लिफाफे में से दस रुपये का जला हुआ नोट सहित 08.95 ग्राम चिट्टा (Chitta) बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जिला सोलन के सलोगड़ा निवासी 28 वर्षीय कपिल कुमार और स्कूटी चालक सलोगड़ा निवासी 27 पारस के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाही की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने की है। उन्होंने कहा कि नशे का व्यपार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page