-
Advertisement
Una में दो सड़क हादसों में तीन लोग घायल, दो पीजीआई रेफर
ऊना। जिला मुख्यालय के तहत लोअर बसाल एवं बंगाणा के दुधार गांव में पेश आए दो सड़क हादसों (Road Accident) में 3 लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए हैं। बसाल हादसे में घायल दोनों व्यक्तियों को नाजुक हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। वहीं, दुधार हादसे में घायल व्यक्ति का इलाज रीजनल अस्पताल ऊना में जारी है। पुलिस ने दोनों घटनाओं के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक ऊना (Una) के बदोली गांव निवासी किशोरी लाल लोअर बसाल में कहीं जा रहा था, इसी दौरान एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में किशोरी लाल समेत बाइक सवार खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को फौरन ऊना के रीजन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीजीआई (PGI) रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंगः Himachal में 31 मई से सील नहीं होंगे बॉर्डर, जारी रहेगी आवाजाही
वहीं, बंगाणा के दुधार में ट्रक और बोलेरो जीप में टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो चालक मकरैड़ पंचायत के धवाला गांव निवासी सुमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए रीजनल अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक टांडा उपरला निवासी सुभाष चंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 307 के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस दोनों हादसों की जांच कर रही है।