- Advertisement -
मनाली। जिला कुल्लू के मनाली में पुलिस ने तीन लोगों को 838 ग्राम चरस (Charas) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय रिगजिन दोरजे निवासी चोंगलामन्सर तहसील ज्ञास्तल जिला लेह, 29 वर्षीय छवांग नोरबू डाकघर सुमुर जिला लेह, 29 वर्षीय जिगमत स्तुदन निवासी शाय गोजमा लेह के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक जेके नंबर की गाड़ी में कुल्लू (Kullu) की ओर से मनाली आ रहे थे। इस दौरान मनाली में वॉल्वो बस स्टैंड के पास पुलिस ने गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग करने पर गाड़ी में 838 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
- Advertisement -