-
Advertisement

Una में चिट्टे संग दबोचा आरोपी, नाहन में दो लोगों से पकड़ी शराब
Last Updated on January 6, 2020 by Deepak
ऊना/नाहन। पुलिस विभाग के एसआईयू (SIU) विंग की टीम ने सोमवार को दुलैहड़ में छापेमारी कर एक व्यक्ति को उसी के घर से चिट्टे संग दबोचा है। आरोपी की पहचान दुलैहड़ निवासी 28 वर्षीय चंचल के रूप में की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उसे अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुलैहड़ निवासी चंचल चिट्टे (Chitta) की तस्करी करता है। जिस पर पुलिस ने चंचल के घर सोमवार को दबिश दी और उसे 10.22 ग्राम चिट्टे संग पकड़ लिया। डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़ें :- ब्रेकिंगः टैट 6 विषयों की Final Answer Key जारी, कब निकलेगा रिजल्ट-जानिए
इसी तरह से सिरमौर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 84 बोतल अवैध शराब (illegal liquor) बरामद करने में सफलता हासिल की है। थाना रेणुकाजी के तहत पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर कार्रवाई करते हुए रामेश्वर निवासी कोटला, तहसील ददाहू के मकान में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मकान से 72 बोतल देसी शराब पकड़ी। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ रेणुकाजी थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरे मामला थाना शिलाई के तहत सामने आया है। यहां पुलिस ने जालम सिंह निवासी कुफ्टी, शिलाई की दुकान में दबिश देकर 12 बोतल देसी शराब बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी शराब का कोई भी लाइसेंस अथवा परमिट पेश नहीं कर सके। लिहाजाए पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई तेज कर दी है। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।