-
Advertisement
आईजीएमसी नहीं सुरक्षित ! जान बचे लेकिन फोन नहीं
हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज सुरक्षित नहीं है, अस्पताल में चोरों के हौसले बुलंद हैं, यहां हर रोज चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोर रफ्फूचक्कर हो रहे है। रविवार सुबह भी अस्पताल के सर्जिकल वार्ड के बाहर से तीन फोन और एक महिला का पर्स चोरी होने का मामला सामने आए है। ये फोन और पर्स तीमारदारों के चोरी हुए है। इसके अलावा एक महिला का पर्स भी चोरी हुआ है पर्स में 11 सौ रुपए ओर एटीएम आधार कार्ड था अब पैसे चोरी होने के वाद इनके पास घर जाने तक किराए के पैसे नहीं है। चोरों ने सुबह 3 और 4 बजे के बीच जब तीमारदार सो रहे थे उस समय ही फोन और पर्स पर हाथ साफ किया। वही जब तीमारदार उठे तो फोन गायब देख आसपास पूछताछ करने लगे लेकिन फोन नहीं मिले इसको लेकर लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में मामला भी दर्ज करवा दिया है।