Home»पंजाब • आस-पड़ोस» सुजानपुर में दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर लूटे दस लाख
सुजानपुर में दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर लूटे दस लाख
Update: Thursday, December 6, 2018 @ 5:11 PM
- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/पठानकोट। पठानकोट-जम्मू राष्ट्रीय मार्ग सुजानपुर में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब एक हार्डवेयर की दुकान पर तीन लुटेरों ने दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर दस लाख रुपए लूट लिए। लूट के बाद शातिर मौके से फरार हो गए।
पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कैमरे में तीन लोग हेलमेट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने आते ही दुकान में मौजूद नौकर और मालिक दोनों के सामने बंदूक तान दी और लगभग दस लाख रुपए लूट कर ले गए।मामले की जांच पुलिस कर रही है, लेकिन कुछ भी कहने से कतरा रही है।
इस बारे में दुकानदार शाम लाल ने कहा कि जब वह दुकान बंद करके घर जाने लगा था, तभी तीन लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर उनसे दस लाख रुपए लूट लिए। पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया गया और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला की जांच की।